Google

बुजुर्ग दादी माँ ने बताये 4 पैसे क्यों जरूरी है, विस्तीत वर्णन

बचपन में बुजुर्गों से एक बात सुनते थे कि..इंसान 4 पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है या.........

बेटा कुछ काम करोगे तो 4 पैसे घर में आएँगे या.......

आज चार पैसे होते तो कोई ऐसे ना बोलता.......

आखिर क्यों चाहिए ये चार पैसे और चार ही क्यों तीन या पाँच क्यों नही ?

तीन पैसों में क्या कमी हो जायेगी या पांच से क्या बढ़ जायेगा? आइये.............

बुजुर्ग दादी माँ ने बताये 4 पैसे क्यों जरूरी है, विस्तीत वर्णन
बुजुर्ग दादी माँ ने बताये 4 पैसे क्यों जरूरी है, विस्तीत वर्णन


बुजुर्ग दादी माँ ने बातये, 4 पैसे क्यों जरूरी है, विस्तीत वर्णन समझते हैं कि इन चार पैसों का क्या करना है?

  1. पहला पैसा भोजन है।
  2. दूसरे पैसे से पिछला कर्ज उतारना है।
  3. तीसरे पैसे का आगे कर्ज देना है और चैथे पैसे को कुएं में डालना है।

4 पैसों का रहस्य 

1. भोजन:-अपना तथा अपने परिवार पत्नी , बच्चों का भरण - पोषण करना, पेट भरने के लिए।
2. पिछला कर्ज उतारना:- अपने माता - पिता की सेवा के लिए उनके द्वारा किये गये हमारे पालन - पोषण कर्ज उतारने के लिए ।
3. आगे कर्ज देना:- सन्तान को पढा-लिखा कर काबिल कर बनाने के लिए ताकि आगे वृद्धावस्था में वे आपका ख्याल रख सकें।
4. कुएं में डालने के लिए:- शुभ कार्य करने के लिए , दान , सन्त सेवा, असहायों की सहायता करने के लिए , यानि निष्काम सेवा करना, क्योंकि हमारे द्वारा किए गये इन्हीं शुभ कर्मों का  फल हमें इस जीवन के बाद मिलने वाला है।

Post a Comment

0 Comments