New Guidelines : कोरोना वायरय की महामारी के दिन - प्रतिदिन बढ रहेमामलों को देखते हुये सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। यह सरकार की नई गाइडलाइन चैकाने वाली है। इस सरकार की गाइडलाइन में प्रदेश के सभी 12वींतक के स्कूल 30 जनवरी तक बन्द रहेगे।
New Guidelines : सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 30 जनवरी तक 12वीं तक स्कूल बंद, बाजार रात 8 बजे तक |
New Guidelines : सरकार की गाइडलाइन सप्ताह में तीसरी बार आयी है। इस गाइडलाइन में काॅलेज और विश्वविद्यालय में 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी । 30 जनवरी सेकाॅलेज और विश्वविद्यालय में वैक्सीकरण किया जायेगा । प्रतेक शहर में बाजार रात 8 बजे तक खुला रहेगा । विवाह समारोह में शामिल 50 लोग और 30 जनवरी के बाद 100लोग कर शामिल हो सकेगे।
New Guidelines : धार्मिक स्थलों के संबंध में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पुजा व प्रसाद पर पाबन्दी है। और धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेगे। लोहिडी और संक्राति पर भी सभी कार्यक्रम पर पाबन्दी है। एक विशेष बात बाजार या धार्मिक स्थल सभी सोशिलडिस्टेंसीग और मास्क का पूरी तरह पालन करेगे । रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। सरकार के आदेश के मुताबिकए शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
0 Comments